GalaxyHindi

मौत (मृत्यु) से जुड़े 25 रोचक तथ्य | Death in Hindi



अपनी मौत से ज्यादा डर तो दूसरो की मौत से लगता हैं. यह एक अटल सत्य है कि death होगी ही होगी इसे कोई नही रोक सकता. जब किसी क मृत्यु के बारे में सुनते है तो रूह काँप जाती हैं. क्या आपको पता है कि हर दिन कितनी मौत होती है ? नही ना.. आज हम आपको मौत के बारे में ऐसे ही कुछ बातें बताने जा रहे है जो बहुत कम लोग जानते हैं. आप पढ़ रहे हैं GALAXYHINDI.BLOGSPOT.COM और मेरा नाम है Amit kumar. तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं..
1. करीब 1,59,635 लोगो की मृत्यु उसी दिन होगी, जिस दिन आपकी.
2. किसी भी व्यक्ति की मौत की वजह बुढ़ापा नही, बल्कि बुढ़ापे में होने वाले रोग हैं.
3. यदि आदमी का सिर काट दिया जाए तो भी वह 20 सेकेंड तक जिंदा रहता हैं. लेकिन अगर किसी आदमी के सिर में गोली लग जाए तो वह तुरंत मर जाता हैं. ऐसा हर बार नही होता.
4. सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता है. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगो कीनींद में मृत्यु इसी समय होती है.
5. धरती की तुलना में पानी में शव 4 गुना तेजी से सड़ता हैं.
6. मौत के 3 दिन बाद ही हमारे पेट में पाए जाने वाले एन्जाइम्स (जो भोजन को पचाने का काम करते है) वो शरीर को ही अंदर से खाने लगते है.
7. डाॅक्टरो की खराब लिखावट के कारण हर साल 7 हजार लोगो की मौत हो जाती हैं.
8. उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग सीधे हाथ से लिखने वाले लोगो की तुलना में 3 साल पहले मरते है.
9. शार्कों द्वारा हर साल सिर्फ 12 मनुष्य मारे जाते है बल्कि हमारे द्वारा हर घंटे 11,417 शार्क मारी जाती हैं.
10. इस बात की ज्यादा संभावना है कि आपकी मौत आतंकवादी हमले की बजाय बाथरूम में पैर फिसलने या बिजली गिरने से हो.
11. भारत में हर घंटे एक महिला की मौत दहेज संबधी कारणों से होती हैं.
12. जिन बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा सकता है उनकी वजह से भी हर साल 4 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं.
13. प्रथम विश्वयुद्ध में 4 करोड़ और द्वितीय विश्वयुद्ध में 6 करोड़ लोग मारे गए थे.
14. मरे हुए आदमी को पिछले साढ़े 3 लाख सालों से जलाते आ रहे हैं.
15. हर साल 150 लोगो की मौत सिर पर नारियल गिरने की वजह से होती हैं.
16. दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती हैं.
17. हर 90 सैकेंड में एक महिला की मौत बच्चा पैदा करते समय होती हैं.
18. यह भी संभव हैं, कि किसी की मौत दिल टूटने से हो इसे “Stress Cardiomyopathy” कहते हैं.
19. जब दिल काम करना बंद कर देता है तो त्वचा का रंग सफेद या बैंगनी हो जाता हैं.
20. मौत के बाद शरीर का जो अंग धरती के सबसे नजदीक होता हैं खून का बहाव भी उसी तरफ हो जाता हैं और फिर खून जम जाता हैं एसा शायद गुरूत्वाकर्षण के कायण होता हैं.
21. शरीर के अन्य अंगो की तुलना में कान सबसे ज्यादा देर में खराब होते है. यानि सुनने की क्षमता सबसे अंत तक रहती हैं.
22. आज तक कुल मिलाकर 100 अरब लोग मारे जा चुके हैं.
23. फांसी देने के बाद आदमी का लिंग सख्त हो जाता है और कभी-कभी तो मरने के बाद इससे वीर्य स्खलन भी हो जाता हैं.
24. क्या मरने के बाद भी नाखून बढ़ते है ?
मरने के बाद अंगुलियों और पैरों के नाखून सूखने लगते हैं और सिकुड़ने लगते हैं जिससे कभी-कभी ऐसा लगता है कि ये बढ़ गए हो.
25. ये कैसे पता लगता है कि लाश कितने दिन पुरानी है ?
मृत शरीर पर पाए जाने वाले कीड़ो की प्रजातियाँ देखकर पता लगता है कि मौत कितने दिन पहले हुई थी.
loading...

No comments:

loading...
Powered by Blogger.